अयोध्या : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे से पहले पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां पहुंचने लगे हैं। उद्धव शनिवार को यहां पहुंचेंगे। शिवसैनिकों अयोध्या पहुंच रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों से भी शिव सैनिक अयोध्या पहुंचने लगे हैं। मुख्यमंत्री के रूप में 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे यहां अयोध्या में दर्शन करने रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और पुत्र व मंत्री आदित्य ठाकरे के भी आने की संभावना है। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे का अयोध्या का दौरा इस संदेश के तौर पर देखा जा सकता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार चलाने के बावजूद उन्होंने अपने हिंदुत्व के एजेंडे को छोड़ा नहीं है
उद्धव आज अयोध्या में, शिवसैनिकों का जमावड़ा
• Purnviram