बेबी डॉल' सिंगर को कोरोना, सांसदों में डर


- लखनऊ: बेबी डॉल... जैसे सुपरहिट सॉन्ग गाने वाली सिंगर कनिका कपूर में कोरोना की पुष्टि हुई है। लंदन से मुंबई होते हुए लखनऊ आईं कनिका इस दौरान कई पार्टियों में शामिल हुईं, जिनमें तमाम वीआईपीज समेत 250-300 लोग थे। इनके संपर्क में आए कई नेताओं और सांसदों ने कोरोना के डर से खुद को घरों में आइसोलेट कर लिया है। इनमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह, AAP सांसद संजय सिंह, तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन, अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं। बताते हैं, दुष्यंत के संपर्क में राष्ट्रपति भी आए थे। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति ने भी अपनी जांच कराने का फैसला किया है। अपने कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए। हो सकता है