मुंबई में अस्पताल की 26 नर्सें, तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित

देश में महाराष्ट्र वो राज्य है जहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. मुंबई के एक अस्पताल में 26 नर्सों और तीन डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सोमवार को 120 नए मामले आए हैं और इस तरह शाम सात बजे तक राज्य में कुल संक्रमिक व्यक्तियों की संख्या 868 पहुंच गई है.


राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. बीती रात नालासोपारा में एक निजी अस्पताल में 65 वर्षीय एक शख़्स की मौत हुई.


राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के मंत्रालयों में आने वाले सभी स्टाफ़, अधिकारियों और विजिटर्स के लिए मास्क ज़रूरी कर दिया है.