सख्ती से लागू होंगे नियम

 


- कोरोना वायरस से सरकार लड़ रही है, लेकिन सरकार को लोगों के सहयोग की जरूरत है। जनता के बल पर ही यह लड़ाई जीती जा सकेगी।


मुख्यमंत्री ने निजी क्षेत्र के कारोबारियों से मानवता का साथ नहीं छोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में जिन कंपनियों, कारखानों और कार्यालयों को बंद करना पड़ा है, उनके मालिकों से आग्रह है कि वे अपने कर्मियों को कम से कम न्यूनतम वेतन जरूर दें। आखिर कर्मचारियों के भी तो परिवार हैं। संकट आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन संकट में मानवता बनाए रखनी चाहिए। हम मानवता से ही कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं। 'मानवता नहीं छोड़ें'


बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी पहले ही समुद्र के बीचों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड न करने की अडवाइजरी जारी कर चुके हैं। नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए वॉर्ड्स में असिस्टेंट कमिश्नर, जोन्स में डेप्युटी कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों को अधिकार दिए गए हैं।