शुक्रवार दोपहर को फ्लोर टेस्ट करीब 40 मिनट पहले ही सीएम कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार 15 महीने भी नहीं चल सकी। इसके बाद भाजपा सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी। मध्य प्रदेश में 15 साल शासन करने वाले शिवराज सिंह को देर शाम भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया। राज्यपाल अब सबसे बड़ा दल होने का दावा कर रही भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं। विधानसभा में 230 विधायक संख्या है, जिनमें से 24 सीटें खाली हैं206 विधायकों के सदन में बहुमत के लिए 104 का समर्थन चाहिए। भाजपा के पास 107 विधायक हैं। कांग्रेस के 92 और एसपी, बीएसपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से यह आंकड़ा 99 तक ही पहुंचता है। कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार गिराने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 बागी विधायकों के साथ साजिश की गई। वहीं, शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार आंतरिक कलह की वजह से गिरी है। कमलनाथ के इस्तीफे से 17 दिन से चला आ रहा सियासी ड्रामा खत्म हो गया।
MP में फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने दिया इस्तीफा
• Purnviram