देश में एक दिन में सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में 17 लोग संक्रमित -


भाषा, नई दिल्ली : देश में 50 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद देश में इसके कुल मामले बढ़ कर 223 हो गए। भारत में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक. संक्रमित लोगों में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैंआंकड़ों में देश में अब तक हुई चार मौतें भी शामिल हैं।


मंत्रालय ने कहा कि इटली के जिस शख्स की जयपुर मौत हुई, वह कोरोना से ठीक हो गया था। उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई हैदिल्ली में अभी तक एक विदेशी समेत 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10 हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई। उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 23 मामले सामने आए हैं। केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए। कर्नाटक में कोरोना के 15 मामले हैं। ओडिशा में दो, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरीचंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है।


नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट शुक्रवार को उस याचिका पर सुनवाई करने को सहमत हो गया, जिसमें कोरोना वायरस के चलते यूरोपीय संघ, ब्रिटेनतुर्की और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ सदस्य देशों के यात्रियों के 18 मार्च से देश में आने पर रोक लगा दी गई है।