ब्यूरो, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस आज आर्थिक जगत के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है, लेकिन जब हम सब मिलकर लड़ेंगे, तो इस वायरस को भी हरा देंगे। इकनॉमिक टाइम्स ग्लोवल विजनेस समिट 2020 पीएम ने आर्थिक सुस्ती पर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और नीतियां स्पष्ट हैंपीएम ने तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और CAA का विरोध करने वालों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को जेंडर जस्टिस का मसीहा बताते हैंउन्हें मेरे तीन तलाक पर कानून बनाने पर आपत्ति होती है। जो शरणार्थियों अधिकार के लिए दुनियाभर में ज्ञान परोसते रहते हैं, वे CAA का विरोध करते हैं। जो दिनभर संविधान की दुहाई देते हैं, वे अनुच्छेद 370 जैसी अस्थायी व्यवस्था को हटाने का विरोध करते जबकि इसके हटने से जम्मू-कश्मीर पूरी तरह संविधान लागू हुआ है।
अर्थव्यवस्था के लिए कोरोना बड़ी चुनौती, मिल कर लड़ें
• Purnviram